IPL 2019: South Africa great Dale Steyn is all set to join Royal Challengers Bangalore | वनइंडिया

2019-04-12 69

South Africa great Dale Steyn is all set to join Royal Challengers Bangalore (RCB) for the remainder of Indian Premier League (IPL) 2019 season. Steyn will replace Australia pacer Nathan Coulter-Nile who has returned home after suffering a stiff back.Steyn, who has 92 wickets in 90 matches in the IPL, will return to his former club, RCB for whom he played for three seasons between 2008 and 2011.

आईपीएल 2019 में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को पहले 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के जुड़ने की कयास लगाये जा रहे थे। स्टेन ने सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर भारत के वीजा की फोटो शेयर की थी। हालाँकि, उन्होंने इसके अलावा कुछ नहीं लिखा था, डेल स्टेन आईपीएल के बाकि मैचों के लिए आरसीबी से जुड़ गये हैं और इसका आधिकारी ऐलान भी हो गया है। स्टेन ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की जगह लेंगे।

#IPL2019 # DaleSteyn #RCB #NathanCoulter-Nile